
मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में कल दिनभर स्कूलों की साफ सफाई, का कार्य रहा जारी..11 माह बाद आज सोमबार को खुला स्कूल l
रिपोर्टर प्रेम नागेश गरियाबंद
कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने 12 मार्च को आदेश जारी कर पुरे प्रदेश के स्कूलों को बंद कर दिया इसके बाद से आॅनलाईन क्लाॅस, मोहल्ला क्लाॅस के माध्यमों से स्कूल का संचालन किया जा रहा था, छत्तीसगढ सरकार ने केबिनेट मंत्री मंण्डल की बैठक में निर्णय लिया है कि आगामी 15 फरवरी से छत्तीसगढ प्रदेश के सभी स्कूलो मे नंवमी से कक्षा 12 वीं तक की कक्षाए तथा महाविद्यालयों की कक्षाए 15 फरवरी से शरू होगी लगभग 11 माह बाद आज सोमवार को एक बार फिर स्कूलो में बच्चों की मुस्कुराहट और पढाई की आवाज सुनाई देंगे शासन के आदेश जारी होने के बाद आज गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के सभी हाई एंव हायर सेकेण्डी स्कूलो में सुबह से साफ सफाई का दौर जारी रहा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर.आर सिंह सुबह से रविवार अवकाश होने के बावजूद स्कूलो के निरीक्षण कर स्कूलों में कक्षाओं की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने कई स्कूलों का निरीक्षण किया, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी.आर.आर सिंह ने बताया कि मैनपुर विकासखण्ड में 17 हाईस्कूल एंव 12 हायर सेकेण्डी स्कूल हैं।
*सदी जुकाम होने पर स्कूल में नो एन्ट्री*
बहरहाल सरकार ने 15 फरवरी से कक्षा 9 वी, 10 वी, 11 वी, एंव 12 वी की कक्षाए प्रारंभ करने का निर्णय लिया है लेकिन कोविड -19 के संक्रमण के बचाव के लिए कडे नियमों और कानून का भी पालन करना पडेगा स्कूल प्रारंभ करने की अनुमति इस शर्त पर प्रदान की गई है कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड – 19 के संक्रमण के बचाव के सबंध में समय समय पर जारी किये गये, सभी निर्देशो का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए यदि किसी विद्यार्थी को सर्दी, जुखाम, बुखार अथवा कोरोना से कोई अन्य लक्षण दिखाये दे तो ऐसे विद्यार्थियो को कक्षा मे न बैठने दिया जाए तथा तत्काल कोरोना की जांच कराने की सलाह दिया जाए l