
ट्रक बोलेरो की जबरदस्त टक्कर में बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट के चालक बुरी तरह से जख्मी अन्य घायल
ट्रक बोलेरो की जबरदस्त टक्कर में बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट के चालक बुरी तरह से जख्मी अन्य घायल
कड़कड़ाती रात में पुलिस जवान सोनू सिंह मरावी अपने साथी के साथ घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में शासकीय वाहन बुलेरो की परखच्चे उड़ गए घटना रात्रि 11:30 बजे एफसीआई बिश्रामपुर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग तिरालिस की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीती रात विश्रामपुर अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग तिरालिस पर एफसीआई गोदाम के सामने दीपक वस्त्रालय के सामने ट्रक क्रमांक सीजी 15डी एफ एवम बैकुंठपुर शासकीय वाहन बोलेरो क्रमांक सीजी 02 एयू 0 173 के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से बोलेरो में बैठे बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट ड्राइवर श्रवण कुमार, सांख्यिकी अधिकारी ड्राइवर सुरेश एवं एक अन्य को गंभीर चोटे आई है। कड़ाके की ठंड में चीख-पुकार सोन कर रास्ते से गुजर रहे थाना जयनगर के आरक्षक सोनू सिंह एवं भुनेश्वर सिंह रास्ते से गुजर रहे थे इन दोनों पुलिसकर्मियों ने लोगों से सहयोग मांगी कुछ लोग हाथ खड़ा करके निकलते बने परंतु कुछ लोगों ने इंसानियत का परिचय देते हुए पुलिस का सहयोग दिया तब घायलों को वहा से जयनगर थाना के शासकीय वाहन से तत्परता दिखाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल ले गए जहां डॉक्टर आशुतोष खोसले के द्वारा सांख्यिकी अधिकारी बैकुंठपुर के ड्राइवर सुरेश के चोटों को गंभीर बताते हुए अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है। शेष इसका इलाज चल रहा है इसी तरह छत्तीसगढ़ ढाबा के सामने कार क्षतिग्रस्त हुए जिसमे सवार लोग बाल बाल बच गए इस तरह साल के प्रथम दिन हादसे का दिन रहा।