
एसईसीएल का वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आज
एसईसीएल का वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आज
क्षेत्रीय प्रबंधन ने युद्ध स्तर पर तैयारीया में जुटी
गोपाल सिंह विद्रोही/प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/बिश्रामपुर -एसईसीएल बिश्रामपुर प्रबंधन ने वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह को संपन्न करने के लिए संपूर्ण तैयारी कर ली है।
जानकारी के अनुसार आज 29 जनवरी को स्थानीय एकता स्टेडियम में वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया है। स्थानीय एकता स्टेडियम में आयोजित आयोजन का शुभारंभ दोपहर 3:30 बजे एस ई सी एल कंपनी के महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय धनबाद के उज्जवल टाह, अध्यक्षताडॉ प्रेम सागर मिश्रा अध्यक्ष शह प्रबंध निदेशक बिलासपुर, राम अवतार मीणा उप महा निदेशक खान सुरक्षा मा निदेशालय नागपुर, उत्तरी अंचल गाजियाबाद की विशिष्ट अतिथि में संपन्न होने जा रहा है। कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन में दरला सुनील कुमार निर्देशक की वित्त बिलासपुर ,फ्रैंकलिन जयकुमार निदेशक तकनीकी संचालन ,बिरंगी दास निदेशक कार्मिक ,हिमांशु जैन मुख्य सतर्कता अधिकारी ,वीर प्रताप खान निर्देशक रायगढ़ क्षेत्र, अशोक कुमार खान सुरक्षा निदेशक जबलपुर क्षेत्र ,मुकेश कुमार सिन्हा खान सुरक्षा निदेशक बिलासपुर क्षेत्र1 ,राजेश कुमार सिंह खान सुरक्षा निदेशक क्षेत्र क्रमांक 2 ,जीपी शर्मा महाप्रबंधक सुरक्षा एवं बचाव बिलासपुर ,अजय तिवारी क्षेत्रीय महाप्रबंधक विश्रामपुर क्षेत्र की अगवाई में आयोजित की गई है ।
उक्त आयोजन खान सुरक्षा निदेशालय रायगढ़, जबलपुर, बिलासपुर एक एवं बिलासपुर दो क्षेत्र के अंतर्गत साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड एवं अन्य कोयला संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है ।एकता स्टेडियम के विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।
उक्त आयोजन में आमंत्रित अतिथियों द्वारा सुरक्षा स्टॉल का निरीक्षण, सुरक्षा ध्वजारोहण, सुरक्षा दीप प्रज्वलन ,अतिथियों का अभिभाषण, प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के साथ अंत में सुरक्षा ध्वज का स्थानांतरण जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आयोजन की तैयारी के लिए एस ई सी एल विश्रामपुर विश्रामपुर प्रबंधन अपनी पूरी जोर लगा दी है ।क्षेत्र के अनुभवी अधिकारी कर्मचारी आयोजन में जुटे हुए हैं।










