
विकास माली पर क्या बोले गढ़वा के प्रबुद्ध लोग, कर दी बड़ी मांग
विकास माली पर क्या बोले गढ़वा के प्रबुद्ध लोग, कर दी बड़ी मांग
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की चर्चाएं अब हर घर तक पहुंच चुकी हैं। आगामी 19 फरवरी को गढ़वा शहर के दानरो नदी छठ घाट पर आयोजित 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह को लेकर पूरे जिले में चर्चा है।
गढ़वा के प्रबुद्ध वर्ग के लोग संस्था के सचिव विकास माली की जमकर सराहना कर रहे हैं। जाने-माने एडवोकेट आर. के. शुक्ला ने कहा, “विकास माली जी का दहेज प्रथा और भ्रूण हत्या के खिलाफ उठाया गया कदम समाज के लिए प्रेरणादायक है।”
अधिवक्ता अशोक पटवा ने भी इस पहल की तारीफ करते हुए इसे समाज के लिए मिसाल बताया। वहीं, डॉ. अनिल साह ने कहा, “अब कोई गरीब ये नहीं सोचेगा कि बेटी बोझ है। विकास माली जी ने गरीब माता-पिता के दर्द को समझा है।”
डॉ. आशीष कुमार और डॉ. लाल बहादुर ने मांग की कि अगले वर्ष 551 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाए। उन्होंने कहा, “पूरा समाज विकास माली जी और उनकी संस्था के साथ खड़ा है।”