
पांच दरिंदों ने अकेली महिला के साथ किया दुष्कर्म6 सभी आरोपी भेजे गए जेल
पांच दरिंदों ने अकेली महिला के साथ किया दुष्कर्म6 सभी आरोपी भेजे गए जेल
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर//एक मजदूर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आ कर नगर के रेलवे स्टेशन के फोकट पारा बस्ती में रह रहें सभी पांच दरिंदो को गिरिफ्तार पुलिस ने जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आधी रात घर से बाहर निकल कर गुडाखु कर रही 35 वर्षीय महिला मजदूर के साथ पांच लोगों ने सामूहिक अनाचार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।
पीड़ित मजदूर महिला ने बिश्रामपुर थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि तीन साल से अपने पति के साथ किराये के मकान में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रही है। चार दिन से उसके पति घरेलु काम से कोरिया जिला स्थित अपने गांव गया हुआ था। बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बस्ती में रहने वाला मोहम्मद गुलाम कादिर एवं ठुठुवा उसके घर के पास आये और पति के बारे में पूछा। उसने बताया की वह अपने गांव गया है। उसके बाद वे चले गए थे। पीड़िता ने बताया की बुधवार व गुरुवार के रात को घर के बाहर वह गुडाखु कर रही थी उसी दौरान वहाँ पहुचे गुलाम कादिर ठुठूवा व उनके अन्य तीन साथी उसे धक्का देकर घर के अंदर ले गए और पांचो आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म किया उसके बाद उसने उसकी अपनी बहन के घर जाकर अपनी बहन व जीजा को घटना की जानकारी दी। पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने पांच आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय सहिंता की धारा 70(1),331(8)के तहत अपराध दर्ज किया है।
बिश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने पुलिस टीम के साथ तत्काल दबिश देकर गुलाम कादिर व ठुठूवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तों उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की। इस पर पुलिस ने वारदात में शामिल गुलाम कादिर पिता मुस्तान हलीम 40 वर्ष मूल निवासी ग्राम ककना जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश समेत अफसर अली उर्फ़ ठूठूवा पिता मोहम्मद लतीफ 34 वर्ष मूल निवासी ओछा बाजार जिला फैजाबाद उत्तर प्रदेश, मोहम्मद इस्लाम पिता मोहम्मद खलिम 55 वर्ष मूल निवासी चाचीकपुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर, आजाद पिता मोहम्मद ललन 25 वर्ष मूल निवासी मुमाचनगर अयोध्या उत्तर प्रदेश व मोहम्मद रमजान पिता मोहम्मद खलील 50 वर्ष निवासी चाचीकपुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश को गिरिफ्तार कर लिया है। सभी आरोपित वर्तमान में बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बस्ती में रहते थे पुलिस ने पांचो आरोपितों को गिरिफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया जहाँ से सभी आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विश्रामपुर रेलवे स्टेशन के आस पास फोकट पारा के नाम से बसी बस्ती में संदिग्धों की आवा जाहि लगी रहती है इन लोगों की पहचान करना मुश्किल है कि यह अनजाने लोग कहां से आते और कहां जाते हैं इन्हीं लोगों द्वारा महिला के साथ इस तरह की कांड कर देने से आमजन दहशत में है। लोगों ने फोकट पारा में बसे लोगों की पहचान करने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर से की है ताकि इस प्रकार की पुनः कोई घटना न हो सके।