
सरगुजा कांग्रेस द्वारा भाजपा समर्थकों के द्वारा दुर्व्यवहार के विरोध में थाने का घेराव
सरगुजा कांग्रेस द्वारा भाजपा समर्थकों के द्वारा दुर्व्यवहार के विरोध में थाने का घेराव
अम्बिकापुर //11 फरवरी को अजिरमा स्थिति राधेकृष्ण मंदिर में प्रवेश के दौरान कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार श्रीमती सरिता पैकरा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह के साथ भाजपा समर्थकों के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। उन्हें जातिसूचक अपशब्द कहे गये और मंदिर प्रवेश करने से भी रोका गया। उसी दिन देर रात इस घटना की रिपोर्ट आदिम जाति कल्याण थाने में की गई थी। 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं कि है। इसके विरोध में 14 फरवरी शुक्रवार को सर्व आदिवासी समाज आजाक थाने का घेराव करने जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी ने यह तय किया है कि वो भी आदिवासी भाई-बहनों को सम्मान की इस लड़ाई में पूर्ण सहयोग देगी एवं पूरी ताकत से इस घेराव में शामिल होगी। घेराव का यह कार्यक्रम 12 बजे दिन में प्रारंभ होगा।