
बीमा अभिकर्ताओं ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से बीमा कार्यालय भवन की मांग की मंत्री ने दिया आश्वासन
सूरजपुर मुख्यालय में बनेगा भारतीय जनता बीमा का कार्यालय
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर// विश्रामपुर//भारतीय जीवन बीमा के अभिकर्ताओं ने भटगांव विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से भेट कर सूरजपुर मुख्यालय में नवीन बीमा कार्यालय के लिए भवन की मांग की जिस मंत्री ने अविलंब भवन बनाने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास मंत्री एवं भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंची थी इसी दौरान बीमा अभिकर्ताओं का एक दल ने मंत्री से सूरजपुर मुख्यालय में भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के लिए भवन निर्माण की मांग की जिस पर मंत्री ने बहुत जल्द भवन निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया । उल्लेखणीय है को सूरजपुर जिला मुख्यालय में भारतीय जीवन बीमा निगम का अपना कोई भवन नहीं अभी निजी भवन 1,20,000 लाख रूपये के किराए पर निजी भवन में बरसो से संचालित हो रहा है, जो अब छोटा पड़ने लगा है, इस संबंध में बताया जाता है कि सूरजपुर जिला बीमा कार्यालय में लगभग 9 00 बीमा अभिकर्ता है जिसे बैठाने एवं कार्य संचालित करने में आज काफ़ी दिक्कत हो रही है । भवन काफी छोटा पड़ रहा है। कार्यालय में जिले के 2 उपभोक्ता अपने बीमा पॉलिसी के संबंध में आना-जाना करते हैं। निजी कार्यालय अब छोटा पड़ने लगा है। जिससे बीमा अभिकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से सरकारी भवन बनाए जाने की मांग आज राखी ।मंत्री ने इस आवश्यक मांग को जल्द पूर्ण करने की आश्वासन दिया बताया जाता है कि प्रतिमा किराए पर लिए गए भवन का प्रतिमा 120000 भुगतान करना पड़ रहा है नवीन भवन के निर्माण हो जाने से प्रतिवार स शासन को 14 लाख की बचत हो सकती है। इस अवसर पर मंत्री से मिलने वालों में हीरालाल राजवाड़े , नंदलाल बहरा ,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता , मनोहर राजवाड़े , जितेंद्र श्रीवास्तव , महेश राजवाड़े , पवन कुमार, सुमन , दिनकर कुमार सिंह, अशोक कुमार विश्वकर्मा राजेश सिंह, ऋतुराज ठाकुर , ओमप्रकाश राजवाड़े , सुभाष राजवाड़े सहित काफी संख्या में अभिकर्ता शामिल थे।