
8 सूत्रीय मांगो को लेकर भीम रेजिमेंट ने बेरला में किया पुतला दहन
बेमेतरा – भीम रेजिमेंट जिला बेमेतरा के द्वारा अपने 8 सूत्रीय मांगो को लेकर ब्लाक इकाई बेरला अध्यक्ष अनिल हिरवानी के नेतृत्व में बेरला में कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन किया गया। भीम रेजिमेंट ने अपने मांगो को लेकर सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन करते हुए स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा के मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किये। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी, प्रदेश महासचिव दिनेश चतुर्वेदी, जिला प्रभारी बेमेतरा रेखराम सोनवानी, जिला अध्यक्ष अविनाश घृतलहरे, जिला अध्यक्ष कार्य. हेमंत बंजारे, जिला उपाध्यक्ष कुवर्जित गायकवाड, जीवरखन बांधे, बेरला ब्लॉक अध्यक्ष कार्य. संतन चतुर्वेदी, ब्लॉक प्रभारी ईश्वर चतुर्वेदी, ब्लॉक उपाध्यक्ष योगेश बारले, ब्लॉक कोषाध्यक्ष गजानंद टंडन, ब्लॉक संगठन मंत्री सुनील बारले, ब्लॉक महामंत्री जसवंत बघेल, ब्लॉक सह सचिव आदित्य देशलहरे, ब्लॉक संरक्षण संतोष गेंदले, ब्लॉक महासचिव विश्राम दिवाकर, ब्लॉक सचिव पिंटू देहरी, ब्लॉक सलाहकार दौलत देशलहरे, अविनाश, मनोज, अमित, दिलीप, साजा ब्लॉक संरक्षण विमल चेलक, बीरेंद्र मंडले, खिलेशवर टंडन, ताराचंद चतुर्वेदी एवं सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।