
मोदी संदेश जन जन तक पहुंचाने सायकल से देश भ्रमण पर निकला राजीव रजवाड़े

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़* आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास कार्यों का जन जन तक पहुंचाने के लिए सायकल से देश भ्रमण पर निकला ग्राम सुहागपुर निवासी युवक राजीव राजवाड़े
जानकारी के अनुसार पूरे देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमे देश के अनंत हुए वीर शहीदों का जीवन गाथा को जन जन तक पहुंचाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ग्राम सुहागपुर का राजू रजवाड़े इतना प्रभावित हुआ की वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के संदेश को विभिन्न प्रदेशों में साइकल यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया। आज इसी कड़ी में जिला भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सहित अन्य भाजपाइयों ने राजीव रजवाडे को शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी राजू राजवाड़े देश के विभिन्न प्रदेशों के लिए आज रवाना हुए। राजीव रजवाड़े बिश्रामपुर सेरायपुर,मुंबई,गुजरात,होते हुए दिल्ली सायकल यात्रा करगे ।आज जिला भाजपाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल , जिला उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह, दुर्गा शंकर जायसवाल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता, राहुल जायसवाल आदि ,ने राजीव को शुभकनाएं देते हुए रवाना किया ।