
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आगमन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आगमन
धुर्वा मण्डल के लिए बहुत ही गर्व की बात एव समय है की हम सबो के लोकप्रिय एवं देश की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी का आगमन आगामी 15/11/2024 दिन शुक्रवार संध्या के 04:00 बजे जे पी मार्केट स्थित महाराणा प्रताप स्कूल के पास में होने जा रहा है जहाँ वे एक जनसभा को संभोधित करेंगे एवं अपनी चिरपरिचित अंदाज में खिजरी बिधानसभा के भाजपा प्रत्यासी राम कुमार पाहन जी के पक्ष में चुनावी हुंकार भरेंगे! ये जो छेत्र है वो धुर्वा मण्डल के अंतर्गत आती है! जो की भाजपा का गढ़ भी माना जाता है तो हम सबो धुर्वा मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं का जिम्मेवारी बनता है की इस कार्यकर्म को एतिहासिक बनाने में हम सभी कार्यकर्ताओं गन पुरा ताकत झोंक दे धुर्वा मण्डल के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से निवेदन है सभी पदाधिकारी से निवेदन है सभी मोर्चा के अध्यक्ष से निवेदन है सभी बुथ अध्यक्ष से निवेदन है आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यकर्म में जोड़े एवं लाये और अपनी सौप्रतिशत भागीदारी दर्ज करे!