
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
कोरोना को शिकस्त देकर 1 व्यक्ति लौटा घर, कोविड अस्पताल में 13 कोरोना मरीजों का ईलाज जारी
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि 5 दिन की हॉस्पिटालाईजेशन तथा लक्षण रहित पाए जाने पर 1 व्य्ाक्ति को 23 जून को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 23 जून की स्थिति में 13 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। कोविड-19 अस्पताल में 12 मरीज आइसीयू में तथा आक्सीजन के साथ वार्ड में 1 मरीज भर्ती है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है।