
*मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार – देवजी भाई पटेल*
*किसानों की कम लागत में कृषि और अधिक फायदे के लिए केंद्र ने ली अहम फैसला – देवजी पटेल*
खरोरा:—-
पूर्व विधायक एवं वरिष्ट भाजपा नेता श्री देवजी भाई पटेल ने आज डी ए पी खाद के कीमत पर अनुदान बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री के महत्वपूर्ण फैसले का स्वागत करते हुए उन्हें कहा की किसान हितैषी सरकार की फैसला हमेशा हमारे अन्नदाताओं के पक्ष में होता है, मोदी सरकार हमेशा से ही किसानों की हितैषी रही है।
जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे सामग्रियों का कीमत बढ़ गया है ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा त्वरित बैठक कर बढ़ी कीमत पर अंकुश लगाने के लिए और किसानों की लागत मूल्य में कम कर उन्हे अधिक फायदे कैसे मिले इस बात को ध्यान में रखकर जो फैसले लिए गए हैं वह निश्चित ही सराहनीय है,
आज किसान 140% सब्सिडी के साथ खाद पूर्व निर्धारित मूल्य यानी 1200 रूपय के हिसाब से ही खरीदेगा , बाजार के हिसाब से 14500 करोड़ से भी अधिक व्यय भरपाई केंद्र सरकार को करना पड़ेगा ।
साथ श्री पटेल ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, प्रदेश की जनता रबी फसल बेचने के लिए भटक रही है सरकार के नेता अधिकारी मंडियों को बेचने में लगे हुए , अपने आप को किसानों के हितैषी बताने वाली भूपेश सरकार की नियत साफ नहीं है ।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट=====










