
भारतीय जनता पार्टी विश्रामपुर का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न
भारतीय जनता पार्टी विश्रामपुर का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न
प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह ने कहा कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा प्रत्याशियों को जीत करें सुनिश्चित
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर- प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र विधायक भूलन सिंह मरावी ने विश्रामपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं के लिए आह्वान किया कि आप सब एक जूटता का परिचय देते हुए भाजपा द्वारा अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों एवं नगर पंचायत की अध्यक्ष पद प्रत्याशी को जीत करें सुनिश्चित। मिलजुल कर करें काम केंद्र एवं राज्य सरकार की जन उपयोगी सहित विभिन्न महत्वाकांक्षी कार्यों को पहुंचाएं और कमल फूल खिलाए।
जिला भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने कहा कि देश में, प्रदेश में हर जगह कमल फूल की सरकार आपने बनाया है ।नगर पंचायत बिश्रामपुर की सरकार कमल फूल का ही बनाएं ।पूरे भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जीताये। गिला शिकवा भूल कर एक दूसरे को सहयोग करें और प्रचंड बहुमत से जीत सुनिश्चित करें।
भारतीय जनता पार्टी की युवा नेता ललित गोयल ने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां को बताते हुए कहा कि यदि मोदी जी की कार्यों और विष्णु देव जी के कार्यों को गिनना प्रारंभ करू तो 24 घंटे भी कम पड़ जाएंगे इसलिए यहां बताना हम आवश्यक नहीं समझ रहे हैं। आप सब विद्वान है आंधी नहीं तूफान है।
पार्षद प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हम सभी पर अपना भरोसा जताई हैं तो हम सब 15 सीटों पर लड़ रहे प्रत्याशियों को जिताएंगे ।आप सबका आशीर्वाद मिला नगर पंचायत विश्रामपुर की चौमुखी विकास करने में पीछे नहीं हटेंगे। नगर पंचायत बिश्रामपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान नगर पंचायत के घोषित प्रत्याशी निर्मला यादव के पति राजेश यादव ने कहा कि जनता ने हमें एक बार नहीं बार-बार मौका दिया हमने भी आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है परंतु प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के लोग आरोप लगाते हैं कि हमने कुछ किया नहीं हमारे ही कार्यों को उन्होंने अपना कार्य बात कर गुमराह करने का प्रयास किया है जिसे आप लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा।
मनचासीन अतिथियां में भाजपा की वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जायसवाल,मथुरा प्रसाद,अनिल मिश्रा,ललित गोयल रितेश जायसवाल,शतीश तिवारी, बाबू स्वाई ,मनी बग्गा,अशोक गुप्ता कमलेश चौबे दीना नाथ यादव ,, राजकिशोर चौधरी, सतीश तिवारी सहित वार्ड प्रत्याशियों सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।