
मोदी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार ये मोदी सरकार की अंतिम बिदाई है। स्वामी नाथ जायसवाल
नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने कहा जिस तरह से मोदी जी के मंत्रिमंडल का आज विस्तार किया गया 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों का आज शपथ ग्रहण समारोह किया गया और कई नाम चीन मंत्रियों को उनके किए गए कृत्य के अनुसार हटाया गया जिस तरह से करो ना काल में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की लापरवाही कानून मंत्री द्वारा मोदी जी का बच बचाव नहीं ढंग से रखा गया बार बार सुप्रीमकोर्ट का फटकार लगाया गया उससे सरकार की छबि खराब हुआ और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर अपने कार्यकाल में चैनलों पर कंट्रोल नहीं रखे मोदी भक्ति का ध्यान नहीं दे पाए इसलिए उनकी विदाई मंत्रिमंडल से हो गई आने वाला मंत्रिपरिषद जिस तरह से फौज मोदी ने तैयार किया है उत्तर प्रदेश और प्रदेशों को चुनाव देखते हुए आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारी कर अपना टीम तैयार कर कर जिस तरह से देश को पेट्रोल डीजल गैस की बढ़ती हुई दाम खाद्य सामानों का दाम बढ़ाकर देश पर महंगाई पर नहीं कर रही है मोदी सरकार लगाम गरीबी के निचले स्तर पर लाकर खड़ा किया गया है नया चेहरा नया बदलाव ऐसा नहीं लगता है कि कोई नया परिवर्तन लाएगा क्योंकि जब ऊपर का ही सरदार ही देशबेचरहा है। देश का विडंबना है ऐसे प्रधानमंत्री जो हमेशा झूठ और धर्म की दुकान लगाकर लोगों को परोसने का काम किया महंगाई चरम सीमा पर पढ़ते जा रही है करेक्शन पर भी कोई लगाम नहीं है देश के आम जनता को जीने के लिए कोई रास्ता नहीं है चेहरे नए हो मंत्रिमंडल से देश का भविष्य को परिवर्तन नहीं हो सकता जब ऊपर के हमारे प्रधानमंत्री का नेतृत्व ठीक नहीं है जो देश को कंट्रोल महंगाई पर नहीं कर पा रहा है फोज बेकार है इससे कोई देश का भला होने वाला नहीं है और ये सिर्फ़ चुनाव माहौल बनाकर देश को अर्थव्यवस्था की कमर टूट रहा है।बेरोजगारी दर पड़ोसी राज्यों से भी कम है , चले थे विश्व गुरु के रूप में अपना पहचान बनाने प्रधानमंत्री मोदी जी लेकिन विश्व का चेला बन कर रह गए इनसे देश की भला नहीं होगा देश का 135 करोड़ जनता समझ गया है कि यह झूठ भ्रम और ढकोसला वाली सरकार है। परिवर्तन संभव है क्योंकि सबको अब जो नजदीक से अपने परिवार को अपने रिश्तेदार को दवाई ऑक्सीजन और बेड
की वजह से मौत के मुंह में धकेला और जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवा या उसी तरह जिस तरह से किसानतीन काले कानून को लेकर हजारों की संख्या में अपने मांग को लेकर आ गए और सरकार अनदेखा कर देश के किसान मजदूर गरीब की आवाज सुनने के लिए नहीं तैयार है अब वही गरीब किसान मजदूर जवाब देगा और जवाब लेगा कि यह निकम्मी भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के गरीब मजदूर श्रमिक का नहीं है यह फौज तैयार किया गया है कुछ पूंजीपतियो साथियों को फायदा पहुंचायाजाय उनकीगुलामी और किस माध्यम से उनको मजबूत किया जाए और इनको किए गए कृत्य पर पर्दा डाला जाए जिस तरह से पूरे देश में हाहाकार महंगाई का व्यापार खत्म हो चुका है, गरीबी और गरीबों की अत्यंत पीड़ा में भी कोई मदद करने की सलाह सरकार के तरफ़ से नही है। और बार बार सुप्रीम कोर्ट का फटकार के बाद भी सरकार नीद नहीं जगी और मोदी सरकार अपना चाहे कितना भी बड़ा फौज तैयार कर ले चाहे मंत्रिमंडल का विस्तार कर ले अब जनता जागरुक हो गया है बदलाव संभव है क्योंकि यह देश को धोखा भ्रम से कितना ठगा जाएगा और इस मंत्रिमंडल से देश की भला नहीं होने वाली बार-बार सरकार को सलाह देने के बाद ही कोई एक्शन प्लान नहीं बनाया जा रहा है मैं किसी को नगद राशि भुगतान नहीं की जा रही है इससे सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए नया मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है और मंत्रिपरिषद ऐसा कोई चमत्कार नहीं लाएगा क्योंकि पाप का घड़ा भर चुकी है और भारत सरकार जिस तरह से किया है और जो हमारे देश की दुर्दशा हुई है पांच राज्य में चुनाव कराकर जिस तरह से करो ना कॉल करने बता दिया गया विपक्ष के बार-बार जताने पर भी सरकार सतर्क में भी लोगों को हटाकर नाकामियों का चिकारा छोड़ा गया और नए चेहरा ला को भ्रम फैलाने का काम सरकार करना चाह रही है लेकिन भारत की जागरूक जनता और समझ चुका है कि जिस तरह से महंगाई का मार रहे एक बार नहीं हजार बार सरकार कुछ अपने व्यापारियों को बढ़ा रही है व्यापार अभी छूपाने के लिए आप चाहे कितना करोगे विस्तार जनता इसका देगी जानताजवाब मोदी सरकार सिर्फ भ्रम झूठ की राजनीति करती है जनता अब संकल्प लेकर आत्मनिर्भर बनकर जवाब देगी क्योंकि महंगाई पर कोई कंट्रोल सरकार की नहीं है ना कोई नीति है ना कोई सिद्धांत भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक हमेशा विरोध करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल के गठन से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि नियत जब सही नहीं रहता है तो नीति कितना भी बदल लो से समझौता नहीं होगा क्योंकि जनता को जवाब चाहिए जनता जिस विश्वास के साथ आप को दो बार सत्ता में लाई थी उस विश्वास पर खरे नहीं उतरे आप क्या चाहते हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]













