
अवैध शराब बिक्री में महिला गिरफ्तार, 10.5 लीटर महुआ शराब जब्त
अवैध शराब बिक्री में महिला गिरफ्तार, 10.5 लीटर महुआ शराब जब्त
बिलासपुर। चकरभाठा पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के कब्जे से 42 पाव पॉलीथिन में रखे 10.5 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की है।
23 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नागरडीह में एक महिला भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रही है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार, थाना चकरभाठा की टीम को तत्काल रवाना किया गया। महिला के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गई, जिसमें शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार महिला की पहचान रमला बंजारे (उम्र 50 वर्ष), निवासी ग्राम नागरडीह, थाना चकरभाठा के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से 42 पाव महुआ शराब जब्त की, जिसे पॉलीथिन में रखा गया था।
महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक प्रभाकर सिंह, आरक्षक सुधीर कश्यप, योगेंद्र खूंटे, रामकुमार बघेल, मनीष साहू और महिला आरक्षक गोपालिनी साहू, प्रियंका सिंह, आशा साहू का विशेष योगदान रहा।