
कुसमी सांस्कृतिक महोत्सव 2025 में कला, नाटक और संगीत की रंगारंग प्रस्तुति, सरगुजा सांसद और विधायक रहे शामिल
रामानुजगंज बलरामपुर की संस्कार भारती जिला इकाई और हिंडाल्को के संयुक्त तत्वावधान में कुसमी सांस्कृतिक महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। नशा मुक्ति और शबरी के राम पर आधारित नाटकों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध।
कुसमी सांस्कृतिक महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन

रामानुजगंज/कुसमी। संस्कार भारती (कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था) जिला इकाई बलरामपुर तथा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में नगर पंचायत कुसमी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में 10 दिवसीय संगीत, नाटक, चित्रकला एवं मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका समापन 21 अप्रैल सोमवार की शाम कुसमी सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में हुआ।
महोत्सव के मुख्य अतिथि सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज, मुख्य अभ्यागत सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा, कार्यक्रम अध्यक्ष संजय प्राधी (जनरल मैनेजर, हिंडाल्को सामरी माइंस) और अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर रंजीत सारथी, अर्चना पाठक, माधुरी जायसवाल के नेतृत्व में सरगुजा जिला इकाई द्वारा दो नाटकों “शबरी के राम” और “नशा मुक्ति” का शानदार मंचन किया गया। इन प्रस्तुतियों को दर्शकों ने भरपूर सराहा।
कार्यक्रम के सूत्रधार पवन पांडेय, संस्कार भारती प्रांतीय संगीत विधा सदस्य रहे, जिन्होंने संपूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। मंच संचालन व समन्वय में दिनेेश नाग, दिनेश तिवारी, लक्ष्मण यादव, दिनेश विंद, संतोष यादव, ब्रह्मदेव गुप्ता, संजय सिंह पंकज रामभक्त, मयंक गुप्ता सहित टीम का योगदान सराहनीय रहा।
महोत्सव में बड़ी संख्या में बच्चों, नगरवासियों और संस्कृतिकर्मियों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।







