
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ का शुभारंभ, मातृ-शिशु स्वास्थ्य को मिलेगी नई दिशा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में 'बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल' का शुभारंभ किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह अस्पताल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया आयाम जोड़ेगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ का किया शुभारंभ
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं
रायपुर, 29 अप्रैल 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के दावड़ा कॉलोनी, पचपेड़ी नाका स्थित ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ का विधिवत शुभारंभ किया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने परिसर का अवलोकन कर अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं की जानकारी ली।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक राजेश मूणत तथा विधायक सुनील सोनी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि—
“राज्य के समग्र विकास में शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे अहम आधार हैं। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है, चाहे वह राजधानी हो या दूरस्थ अंचल।”
उन्होंने बताया कि नवा रायपुर अटल नगर में ‘मेडिसिटी’ के विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ देश के हेल्थ मैप पर एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा और मेडिकल टूरिज्म को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
आयुष्मान भारत योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक परिवर्तनों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ के प्रबंधन, डॉक्टरों और समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह संस्थान माताओं और नवजातों के लिए उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेगा।