
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर गरियाबंद में वृहद रक्तदान शिविर और विविध कार्यक्रम 08 मई को
08 मई 2025 को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर गरियाबंद में रक्तदान शिविर, भाषण, रंगोली, नुक्कड़ नाटक और सीपीआर प्रशिक्षण सहित अनेक जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
गरियाबंद, 29 अप्रैल 2025।कलेक्टर बी.एस. उइके के निर्देशानुसार विश्व रेडक्रॉस दिवस (08 मई) के उपलक्ष्य में गरियाबंद में वृहद रक्तदान शिविर एवं विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जिम्मेदारी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा गरियाबंद द्वारा निभाई जा रही है।
रेडक्रॉस जिला सचिव एवं सीएमएचओ डॉ. गार्गी यदु पाल, रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत जांगड़े और जिला संगठक श्री रोमन लाल साहू के मार्गदर्शन में आयोजन को व्यापक स्तर पर सफल बनाने की तैयारी की जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं जूनियर रेडक्रॉस पदेन अध्यक्ष ए.के. सारस्वत के सहयोग से जिले के सभी कॉलेजों के यूथ रेडक्रॉस वालंटियर्स एवं स्कूलों के जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी शिक्षकों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल और प्रमुख गतिविधियां:
-
स्थान: आई.टी.एस कॉलेज, जनपद पंचायत कार्यालय के पीछे, गरियाबंद
-
प्रमुख आयोजन:
-
रक्तदान शिविर
-
भाषण प्रतियोगिता (थीम: “मानवता को जीवित रखना”)
-
एकांकी, नुक्कड़ नाटक, प्रहसन
-
रेडक्रॉस विषय पर लोकगीत
-
बालिकाओं हेतु रंगोली प्रतियोगिता
-
प्राथमिक चिकित्सा व CPR पद्धति का प्रशिक्षण
-
रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य “मानव जीवन की सेवा” को लेकर जनजागरूकता फैलाना है। आयोजकों ने अपील की है कि “आपका एक बूंद रक्त किसी की जान बचा सकता है।”
अग्रिम पंजीयन की सुविधा:
जो रक्तदाता अपना रक्तदान करना चाहते हैं वे जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में लालजी साहू के पास या रेडक्रॉस जिला संगठक व्हाट्सएप नंबर 9926643509 पर संपर्क कर सकते हैं।