
UPSC मेंस पास प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ सरकार का तोहफा – ₹1 लाख प्रोत्साहन राशि, जानें पूरी योजना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार ने UPSC मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ₹1 लाख प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। जानिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची और योजना से जुड़ी अहम जानकारी।
छत्तीसगढ़ में UPSC मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण प्रतिभागियों को बड़ी सौगात मिली है। राज्य सरकार ने 2024 की मेंस परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ₹1 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने इसे “महापौर सम्मान राशि निधि” से देने का आदेश जारी किया है।
इस वर्ष यूपीएससी 2024 के परिणामों में छत्तीसगढ़ के 5 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है:
-
पूर्वा अग्रवाल (रायपुर) – 65वीं रैंक
-
अर्पण चोपड़ा (मुंगेली) – 313वीं रैंक
-
मानसी जैन (जगदलपुर) – 444वीं रैंक
-
केशव गर्ग (अंबिकापुर) – 496वीं रैंक
-
शची जायसवाल – 654वीं रैंक
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह निर्णय राज्य के युवाओं में UPSC के प्रति उत्साह बढ़ाएगा और उन्हें प्रेरणा देगा। शिक्षा विशेषज्ञों ने भी इस कदम को युवाओं के लिए “गेम-चेंजर” बताया है।