
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने 7.68 करोड़ की लागत से तीसीबार-चेतमा सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
पलामू के पाटन प्रखंड में पीएम जनमन योजना के तहत तीसीबार से चेतमा तक 8 किमी सड़क का शिलान्यास हुआ। सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि इससे आदिवासी क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने किया तीसीबार-चेतमा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, 7.68 करोड़ की लागत से बनेगी 8 किमी सड़क
पलामू, झारखंड। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पीएम जनमन योजना के तहत पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने पाटन प्रखंड के अति सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत कसवाखांड स्थित तीसीबार पुल से चेतमा पुलिस पिकेट तक लगभग 8 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण पर 7 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत आएगी।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सड़क निर्माण से इस क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांवों के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। तीसीबार जैसे दूरस्थ क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।
सांसद ने बताया कि पलामू जिला अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल गांवों में पीएम जनमन योजना के तहत कुल 39 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बुका गांव में बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री एवं बिस्कुट का वितरण भी किया गया।
मुख्य अतिथि और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे:
-
युवा नेता प्रशांत किशोर
-
पाटन प्रखंड प्रमुख श्रीमती शोभा देवी
-
प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा
-
अंचलाधिकारी राकेश श्रीवास्तव
-
सांसद के निजी सचिव अलख दुबे
-
सांसद प्रतिनिधि एवं किशुनपुर मुखिया श्रीमती सुमन गुप्ता
-
वरिष्ठ नेता ईश्वरी पाण्डेय
-
मुखिया अखिलेश पासवान
-
हरेंद्र सिंह और राजकमल तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।