
सुभाष गोयल ने परिवार एवम वरिष्ठजनों के संग बैजनाथ धाम का किया दर्शन !
सुभाष गोयल ने परिवार एवम वरिष्ठजनों के संग बैजनाथ धाम का किया दर्शन !
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष गोयल ने 18, 19 व 20 जुलाई को झारखंड प्रदेश स्तिथ द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ धाम में छत्तीसगढ़ वासीयो की ख़ुशहाली, समृद्धि व उन्नति के लिए दूध, गंगाजल, गन्ना रस व सरसों तेल से परिवार सहित रुद्राभिषेस्क किया साथ ही गोयल ने तिल, जौ, सम्मीपत्र, बिल्वपत्र व पुष्प से सहस्त्राचन भी किया इस तीन दिवसीय रुद्राभिषेक का आयोजन गोयल परिवार द्वारा बाबा बैजनाथ धाम में किया गया। उक्त आयोजन को चण्डी धाम के मुख्य पण्डा सानिध्य में 11 विद्वान ब्राह्मणों ने पूर्ण कराया। उक्त आयोजन के पश्चात गोयल ने बाबा बासुकीनाथ में भी माथा तेक ख़ुशहाली की कामना की। उक्त आयोजन में गोयल सहित उनके साथ आयोजन में विजय गोयल, मोहन गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर अग्रवाल, अनीता गोयल, सुशीला गोयल, कौशल्या देवी, संतोष देवी, जिमी, सुरेश पांडेय आदि समील हुए।