
छत्तीसगढ़ में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: 3 अधिकारी निलंबित, 6 को नोटिस
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, बलौदाबाजार, महासमुंद व राजनांदगांव में अवैध शराब रोकने में नाकामी पर 3 अधिकारी निलंबित, 6 को कारण बताओ नोटिस।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब रोकने में लापरवाही पर 3 अधिकारी निलंबित, 6 को नोटिस
📍 रायपुर, 07 मई 2025।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में अवैध शराब के मामलों में लापरवाही पाए जाने पर तीन आबकारी सर्किल प्रभारी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया ह, जबकि 6 वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया गया है।
राज्य स्तरीय उड़नदस्ते द्वारा इन जिलों में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी व देशी शराब जब्त की गई थी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि राज्य में अवैध शराब के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी और किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
🔍 प्रमुख कार्रवाई बिंदु:
-
बलौदाबाजार: बनसांकरा गांव में मध्यप्रदेश की 104 पेटी विदेशी मदिरा जब्त, वृत्त प्रभारी मोतिन बंजारे निलंबित, जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह और मंडल प्रभारी जलेस सिंह को कारण बताओ नोटिस।
-
महासमंद: बागबाहरा में विभिन्न राज्यों की शराब की बड़ी खेप जब्त, प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा निलंबित, जिला आबकारी अधिकारी निधिश कोष्ठी और मंडल प्रभारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज को नोटिस।
-
राजनांदगांव: डोंगरगढ़ क्षेत्र के फार्म हाउस से 432 पेटी शराब समेत नकली बोतल, लेबल और होलोग्राम जब्त, प्रभारी अनिल कुमार सिंह निलंबित, तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर और मंडल प्रभारी संदीप सहारे को नोटिस।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई हो और दोषियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।