
एचएसआरपी नंबर प्लेट शिविर: 17, 19 और 21 मई को गरियाबंद ज़िले के विभिन्न स्थानों पर आयोजन
एचएसआरपी नंबर प्लेट शिविर: 17, 19 और 21 मई को गरियाबंद ज़िले के विभिन्न स्थानों पर आयोजन
गरियाबंद, 15 मई 2025 : जिले में 1 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत समस्त CG23 वाहनों पर एचएसआरपी (High Security Registration Plate) नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस दिशा में परिवहन विभाग गरियाबंद द्वारा 17 से 21 मई तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर तिथियाँ एवं स्थल:
-
17 मई 2025: ग्राम पंचायत भवन शोभा, अमलीपदर (मैनपुर ब्लॉक) और मदनपुर (गरियाबंद ब्लॉक)
-
19 मई 2025: गांधी मैदान, गरियाबंद मुख्यालय
-
21 मई 2025: सामुदायिक भवन, राजिम
समय: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
एचएसआरपी शुल्क (प्रति वाहन):
-
दोपहिया वाहन: ₹366
-
तीन पहिया वाहन: ₹427
-
चार पहिया वाहन: ₹656
-
भारी वाहन: ₹706
आवश्यक दस्तावेज़:
-
वाहन की आर.सी. बुक की प्रति
-
आधार कार्ड की प्रति
-
मोबाइल नंबर
आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। जो लोग पोर्टल ऑपरेट करने में असमर्थ हैं, उनके लिए सीएससी/पीएसके सेंटर की मदद शिविर स्थल पर ही उपलब्ध रहेगी, जहाँ फार्म भरवाने हेतु ₹50 अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
फिटमेंट प्रक्रिया अगले दिन से शुरू कर दी जाएगी।
परिवहन विभाग ने आमजन से इन शिविरों में आकर अनिवार्य एचएसआरपी प्लेट के लिए आवेदन करने की अपील की है।
मुख्य बिंदु :
-
CG23 वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट अनिवार्य
-
17, 19 और 21 मई को विशेष शिविरों का आयोजन
-
आवेदन के लिए RC, आधार और मोबाइल नंबर जरूरी
-
सीएससी सुविधा उपलब्ध, ₹50 अतिरिक्त शुल्क
-
अगले दिन फिटमेंट की सुविधा










