
कोरबा में सुशासन तिहार बना जनसमस्याओं के समाधान का माध्यम, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया शिविर निरीक्षण
कोरबा में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया मार्गदर्शन, हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित।
“सुशासन तिहार” बन रहा है जनसमस्याओं के समाधान का सशक्त मंच – उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन
कोरबा में समाधान शिविर का निरीक्षण, हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित
कोरबा | 22 मई 2025| छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा है कि प्रदेश में संचालित “सुशासन तिहार-2025” आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान और उनकी मांगों की पूर्ति का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनकल्याणकारी सोच का साकार रूप है, जिसका उद्देश्य हर नागरिक तक शासन की पहुंच और समाधान देना है।
उद्योग मंत्री ने यह बात नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा बालको ज़ोन कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने शिविर में पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से समस्याओं के समाधान की प्रगति की जानकारी ली।
विभागवार सेवा स्टॉल एवं समाधान
समाधान शिविर में नगर निगम और राज्य के प्रमुख विभागों के स्टॉल लगे, जिनमें शामिल हैं:
-
निर्माण, जल प्रदाय, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत, संपत्ति कर, अतिक्रमण, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड
-
राजस्व, श्रम, स्वास्थ्य, आयुष, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, कृषि, मत्स्य, शिक्षा, आदिवासी विकास और कौशल विकास विभाग
शिविर में आम नागरिकों की शिकायतों, समस्याओं और मांगों पर आधारित आवेदनों का onsite निराकरण किया गया।
मुख्य वक्तव्य
“प्रधानमंत्री की मंशा है कि हर नागरिक की समस्या का त्वरित समाधान हो और जीवन में खुशहाली आए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह अभियान ज़मीनी स्तर पर प्रभावशाली साबित हो रहा है।”
— लखनलाल देवांगन, उद्योग मंत्री
महापौर का वक्तव्य
महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कहा कि “नगर निगम कोरबा में प्राप्त शत-प्रतिशत आवेदनों का निराकरण किया गया है या प्रक्रिया में लिया गया है। अधिकारी-कर्मचारी भीषण गर्मी में भी पूरी निष्ठा के साथ सेवा दे रहे हैं, यह प्रशंसनीय है।”
हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित
शिविर में उद्योग मंत्री और महापौर ने 10 से अधिक हितग्राहियों को नए राशन कार्ड सौंपे, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
-
रूकमणी देवी, पूजादेवी केसरी, कुसुमलता सोनी, उमा राठौर, सानू खंडेलवाल, कौशिल्या बाई, सावित्री स्वर्णकार, संतोषी शाह, रीता यादव, पदमा यादव, दुखनी बाई।
📌 उपस्थित गणमान्यजन
शिविर में सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर, आयुक्त श्री विनय मिश्रा, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, हितानंद अग्रवाल, सत्येन्द्र दुबे, सरोज शांडिल्य सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।