
सुशासन तिहार पोर्टल से देखें आवेदन की स्थिति, समाधान शिविर में कर सकेंगे पुनः आवेदन
सुशासन तिहार पोर्टल (sushasantihar.cg.nic.in) पर जानें अपने आवेदन की स्थिति। संतुष्ट न होने पर समाधान शिविर में पुनः आवेदन की सुविधा। सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने की अपील।
सुशासन तिहार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें अपने आवेदन की स्थिति
सूरजपुर, 05 मई 2025।प्रदेश में सुशासन तिहार को प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) द्वारा एक विशेष पोर्टल sushasantihar.cg.nic.in विकसित किया गया है। यह पोर्टल नागरिकों को उनके द्वारा किए गए आवेदनों की वस्तु स्थिति जानने की सुविधा प्रदान करता है।
पोर्टल पर “आवेदन की स्थिति देखें” नामक सेक्शन उपलब्ध है, जहां आवेदक आवेदन क्रमांक और मोबाइल नंबर की मदद से अपनी शिकायत या मांग की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आमजन से अपील की है कि वे अपने आवेदन की स्थिति अवश्य देखें। यदि किसी आवेदन का निराकरण लंबित है या निराकरण से आवेदक संतुष्ट नहीं हैं, तो वे सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आयोजित होने वाले समाधान शिविर में उपस्थित होकर अपनी बात दोबारा रख सकते हैं।
यह व्यवस्था शासन की पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक अहम पहल है, जिससे आमजन को सशक्तिकरण का सीधा लाभ मिलेगा।