
सरगुजा के ओम, सिमरन, अंकिता का नेशनल नेटबॉल टीम में चयन | सब-जूनियर चैंपियनशिप 2025
इंदौर में होने जा रही राष्ट्रीय सब-जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता 2025 में सरगुजा के तीन खिलाड़ियों – ओम यादव, सिमरन भगत और अंकिता गुप्ता – का छत्तीसगढ़ टीम में चयन हुआ है।
राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा के तीन खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ टीम में चयन
इंदौर में सब-जूनियर नेशनल में भाग लेंगे सरगुजा के ओम, सिमरन और अंकिता
इंदौर (म.प्र.) में 25 से 28 मई 2025 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की सब-जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए सरगुजा जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
सरगुजा नेटबॉल संघ से जुड़े ये खिलाड़ी हैं—
👉 बालक वर्ग से: ओम प्रकाश यादव
👉 बालिका वर्ग से: सिमरन भगत और अंकिता गुप्ता
इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि ये खिलाड़ी नियमित रूप से अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में अभ्यास करते हैं।
इस उपलब्धि पर नेटबॉल संघ के सचिव रजत सिंह, सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह, के.पी. सिंह, खुशबू गुप्ता सहित नेटबॉल एवं बास्केटबॉल संघ परिवार ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।