
बिहार के काराकाट में पीएम मोदी का कांग्रेस-RJD पर हमला, कहा – “दलितों-पिछड़ों की चिंता कभी नहीं की”
काराकाट से पीएम मोदी का वार: “कांग्रेस और RJD ने कभी दलितों-पिछड़ों की चिंता नहीं की”
काराकाट (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के काराकाट में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दलों ने वर्षों तक सत्ता में रहकर भी कभी दलितों और पिछड़ों की तकलीफों की चिंता नहीं की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
“इनकी राजनीति सिर्फ अपने परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रही। गरीब, दलित, पिछड़े, इनका इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक की तरह किया गया। लेकिन अब समय बदल रहा है। अब देश सेवा और विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार है।”
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बिहार में ₹9,700 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इनमें सड़क, रेलवे, पेयजल और शिक्षा से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं, जो सीधे तौर पर ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों को लाभ पहुंचाएंगी।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र के साथ बिहार को आगे ले जा रही है। उन्होंने राज्य के लोगों से आह्वान किया कि जातिवादी और परिवारवादी राजनीति से ऊपर उठकर अब विकास और ईमानदारी की राजनीति को चुना जाए।