
पत्नी की वियोग में शराबी ने छक कर शराब पी आज उसकी औंधे मुंह खेत में लाश मिली
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -पत्नी के गुम हो जाने के वियोग में पति छक कर शराब पी आज पानी से लबालब खेत में औंधे मुंह गिरा मिला ।
जानकारी के अनुसार जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम अजब नगर के रांग पारा निवासी मृतक आनंद सिंह आत्मज बंसी सिंह उम्र 40 वर्ष जो दो बच्चो का पिता है कि पत्नी पिछले 21 अप्रैल 2023 को घर से बताए बगैर कहीं चली गई जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जयनगर थाने में कराया गया था। पत्नी की गुम हो जाने से पति गुमसुम रहने लगा और शराब पीना तेज कर दिया था ।मृतक आनंद सिंह आत्मा बंसी सिंह कल 30 अप्रैल की शाम से घर से निकला था जो रात घर नहीं लौटा ।आज उसकी लाश ग्राम के शिव बालक के पानी से भरा खेत में औंधे मुंह गिरा पाया गया। जयनगर पुलिस ने पंचनामा करवाई कर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को अंतिम संस्कार शव को परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।