
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से IAS 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की भेंट, प्रशिक्षण अनुभव साझा किए
IAS 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवा रायपुर में की सौजन्य मुलाकात। सुशासन, नक्सलमुक्त छवि और छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक बदलावों पर हुई चर्चा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से IAS 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात
📍 रायपुर, 04 जून 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षुओं से उनके प्रशिक्षण और छत्तीसगढ़ में अब तक के अनुभवों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा के महानिदेशक सुब्रत साहू ने जानकारी दी कि 2024 बैच के पाँच प्रशिक्षु अधिकारियों—
-
फड़तरे अनिकेत अशोक
-
अरविंद कुमारन टी.
-
अक्षय डोसी
-
क्षितिज गुरभेले
-
विपिन दुबे
को छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है। इनका प्रशिक्षण 28 अप्रैल से 20 जून तक निमोरा प्रशासन अकादमी में चल रहा है। इसके बाद इनकी पदस्थापना सहायक कलेक्टर के रूप में जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और बस्तर जिलों में की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रशिक्षुओं से कहा:
“आप ऐसे समय में छत्तीसगढ़ में कार्य आरंभ कर रहे हैं जब राज्य तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रहा है। नक्सल-प्रभावित छवि अब बदल रही है, और जल्द ही छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त होगा।”
उन्होंने बताया कि हाल ही में सम्पन्न सुशासन तिहार के दौरान सरकार ने प्रदेशभर में जनसंवाद, फीडबैक संग्रह और समस्याओं के त्वरित समाधान जैसे प्रयास किए हैं।
प्रशिक्षण संचालक श्रीमती सीमा सिंह ने बताया कि प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशासनिक संरचना, विभागीय कार्यप्रणाली, नीतियाँ व योजनाएँ और फील्ड विज़िट के माध्यम से राज्य की शासन प्रणाली से परिचित कराया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत और प्रशासन अकादमी के संचालक टी.सी. महावर भी उपस्थित रहे।












