
बिश्रामपुर के युवक को सूरजपुर में अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर मौके पर मौत
बिश्रामपुर के युवक को सूरजपुर में अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर मौके पर मौत
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -बीती रात सूरजपुर में अज्ञात पिकअप ने नगर की दीपक को बुरी तरह से कुचल कर आगे निकल गए युवक को मौके पर मौत होने की समाचार जैसे ही उसके घर पहुंचा घर में कोहरा मच गया परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है उसका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार शिवकपूजन ठाकुर का 21 वर्षीय पुत्र अजीत ठाकुर बिश्रामपुर डिपार्टमेंटल कालोनी निवासी सूरजपुर प्राइवेट कार्य कर बीते शाम 6 बजे k घर वापस लौट रहा था इसी बीच सूरजपुर मलटीफलेकस सिनेमा के पास पर्री में अज्ञात वाहन में ठोकर मार दी से उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई मृतक युवक का दुर्घटना में मौत की खबर जैसे ही परियों को लगी घर में कोहराम मच गया परिजनों को बुरा हाल है आज परिजनों को एवं विश्रामपुर वासियों ने रेड नदी तट स्थित मुक्तिधाम में नाम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।