
Ambikapur News : मुख्यमंत्री ने राजापुर और सरमना में दी कई विकास कार्यां की सौगातें………..
मुख्यमंत्री ने राजापुर और सरमना में दी कई विकास कार्यां की सौगातें………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के राजापुर एवं सरमना में आयोजित जन चौपाल में पुल-पुलियों, स्टेडियम, उप तहसील सहित कई विकास कार्यों एवं जन सुविधा की सौगातें दी।
मुख्यमंत्री ने राजापुर जन चौपाल में राजपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने, राजापुर को उप तहसील का दर्जा देन, मांड नदी पर हर्रापार में पुल निर्माण, राजापुर हाईस्कूल में बाउंड्रीवॉल निर्माण, राजापुर में ग्रामीण सहकारी बैंक खोलने, पेयजल के लिए नल जल योजना शुरू करने तथा मैनपाट में स्टेडियम निर्माण की घोषणा की। इसी तरह बतौली विकासखंड के ग्राम सरमना में आयोजित जन चौपाल में समनिया से सिकनिया तक तथा कदनई से समनिया-मैनपाट तक सड़क निर्माण, माड़ नदी भंडार डाँड़ में एनीकट का निर्माण, बतौली से करदना तक सड़क चौड़ीकरण, चिरगा मोड़ से एनएच-43 तक सड़क निर्माण, बतौली को राजस्व अनुभाग बनाने परीक्षण कराने तथा संभव न हो तो लिंक कोर्ट शुरू की घोषणा की।