
अम्बिकापुर: नशे में गाड़ी चला रहे युवक पर 15 हजार का जुर्माना, रघुनाथपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई
सरगुजा जिले के रघुनाथपुर में पुलिस ने नशे में वाहन चला रहे युवक पर की बड़ी कार्रवाई, ब्रेथ एनालाइजर जांच के बाद न्यायालय ने ₹15,000 का लगाया अर्थदंड। पढ़ें पूरी खबर।
नशे में वाहन चलाने पर 15 हजार रुपये का अर्थदंड
रघुनाथपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, ब्रेथ एनालाइजर जांच में हुआ खुलासा
अम्बिकापुर, 18 जुलाई 2025 | सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के सख्त पालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा-निर्देश पर जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौकी रघुनाथपुर पुलिस ने एक नशे में वाहन चलाने वाले युवक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उसे ₹15,000 के अर्थदंड से दंडित कराया है।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सोल्ड पल्सर मोटरसाइकिल चालक को संदेहास्पद स्थिति में रोककर पूछताछ की। ब्रेथ एनालाइज़र से जांच करने पर युवक नशे में धुत्त पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमित तिर्की, पिता बेलसना राम (उम्र 22 वर्ष), निवासी भरको, थाना बतौली बताया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 185 व 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अमित तिर्की को ₹15,000/- रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।
कार्यवाही में ये रहे शामिल
इस सम्पूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक दीनानाथ भारती, आरक्षक बसंत खुटिया एवं इदरीश खान की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस की अपील
पुलिस विभाग ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं। ऐसा करना न सिर्फ कानूनी अपराध है, बल्कि इससे आपकी और दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है।