
बिलासपुर में झपटमारी गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, सोने की चेन और बाइक जब्त
सरकंडा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में झपटमारी के चार आरोपी गिरफ्तार, 66 हजार की सोने की चेन और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद। सुनार को भी हिरासत में लिया गया।
बिलासपुर: सरकंडा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में झपटमारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर/18 जुलाई 2025। थाना सरकंडा क्षेत्र में झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से 66,000 रुपये की सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। चोरी का माल खरीदने वाले एक सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है।
प्रार्थिया उमा देवी गुप्ता ने 09 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह अपने पोते को ट्यूशन छोड़ने जा रही थीं, तभी दो अज्ञात व्यक्ति बाइक में आए और उनके गले से 13 ग्राम की सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
17 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चिल्हाटी में तीन संदिग्ध युवक पल्सर बाइक में घूम रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, एसीसीयू के अनुज कुमार, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे और निरीक्षक अज़हरुद्दीन (एसीसीयू) के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ में उन्होंने झपटमारी की वारदात स्वीकार की और बताया कि चुराई गई चेन को तुलसीराम सोनी नामक सुनार को बेच दिया गया, जिससे रकम आपस में बांट ली गई।
-
गुलशन कुमार, पिता रोशन लाल, निवासी शिवपुरी, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर
-
पप्पू यादव, पिता स्व. मुरली यादव, निवासी नयाटोला जुराबगंज, थाना कोढ़ा, जिला कठिया, बिहार
-
मंजित कुमार नट, पिता कान्हाराम नट, निवासी दीवानपुर, पत्थलगांव, जिला जशपुर
-
तुलसीराम सोनी, पिता स्व. संतराम सोनी, निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास, पत्थलगांव, जिला जशपुर
इन सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक निलेश पांडे, निरीक्षक अजहरुद्दीन, प्रआर प्रमोद सिंह, प्रआर बलवीर सिंह, प्रआर आतिश पारिख, प्रआर देवमून पुहुप, आरक्षक निखिल जाधव, विवेक राय, सत्या पाटले, प्रेम सूर्यवंशी, संजीव जांगड़े और विकास यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
BNS की धारा 304(2), 317(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध