जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, द्वारा वर्षों बाद स्वास्थ्य सुविधा हेतु एम्बुलेंस उपलब्ध कराना काफी सराहनीय है- सरपंच तुकाराम पात्थर,।
रिपोर्ट-रिखीराम नागेश ब्यूरो चीफ/गरियाबंद?
ग्राम झरगांव के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने साथ ही एम्बुलेंस की मांग किया गया था, जिस पर ग्राम झरगांव को एम्बुलेंस राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर द्वारा ग्राम झरगांव को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने पर झरगांव के आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिली गौरतलब है यहां कोई भी परेशानी होने से एंबुलेंस बुलाए जाने पर विलंब और परेशानी उठाना पड़ रहा था अब स्मृति दीदी के नेतृत्व में यह एंबुलेंस आने पर क्षेत्रवासियों में और ग्रामीणों में खुशी की लहर छाई हुई है ग्राम पंचायत सरपंच श्री तुकाराम पाथर ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर को आभार व्यक्त किया।












