
हौसले बुलंद ग्राम पंचायत सेमरा में रेडनदी, नालों और घाटों में अवैध रेत खनन,परिवहन की होड़ खनिज विभाग मौन
बिहारपुर:- सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लांक के ग्राम पंचायत सेमरा में अवैध रूप से जेसेबी मशीन लगाकर रेता उत्खनन किया जा रहा है और रेत का अवैध तरीके से उत्खनन लगातार जारी, लगाम कसने में विभाग नाकाम सर्वाधिक रेत का उत्खनन रेण नदी (चोपता) में किया जा रहा है, जहां रेत माफ़िया रोजाना सैकड़ों की संख्या में हाईवा और ट्रैक्टर के जरिए नदी का सीना चीर कर रेत उत्खनन में लगे हुए है सूरजपुर जिले की जीवन दायनी कही जानी वाली रेडनदी का सीना इन दिनों रेत माफिया छलनी करने में लगे है रेणनदी में रोजाना रेत का अवैध तरीके से खनन का खेल लगातार जारी है. नदियों में अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन कार्य से जहां शासन को लाखों रुपए के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है इसके साथ ही नदियों के अस्तित्व पर संकट भी गहराता जा रहा है. कई जगह नदियों में रेत की खदान इतने ज्यादा बढ़ गए है कि वहां जनजीवन पर भी इसका असर दिखने लगा है. जानकारी के मुताबिक रेत के इस अवैध कारोबार में जिले के अलावा आस-पास के जिले के दबंगों, नेताओं और बाहरी राज्य के लोगों का खेल चल रहा है, जो दिन और रात रेत का अवैध कारोबार चला रहे है. ग्रामीणों का आरोप है कि अगर रेत खनन का विरोध भी किया जाता है तो उन्हें दबंग और नेताओं द्वारा न केवल धौंस देकर डराया जाता है बल्कि नेतागिरी का पावर दिखाया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर शासन प्रशासन से मदद मांग भी ले तो उन्हें किसी का सहारा नहीं मिलता. इससे ग्रामीण भी काफी डरे हुए महसूस कर रहे है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]