
छात्रावास में रहकर पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा साढ़े 3 माह की गर्भवती, पेट में दर्द और चक्कर आने पर हुआ खुलासा
बीजापुर। जिले में आदिवासी कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ने वाली एक छात्रा 3 माह की गर्भवती मिली है। बताया जा रहा है कि 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा तीन महीने की छुट्टी के बाद नये शिक्षा सत्र में हॉस्टल लौटी थी। छात्रा के पेट में दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद उसके प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिली।जानकारी के मुताबिक मामला भोपालपटनम थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 10 जुलाई को 12वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा गर्मी छुट्टी के बाद घर से भोपालपटनम स्थित कन्या आश्रम पहुंची थी। 20 जुलाई को छात्रा ने चक्कर आने और पेट में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद छात्रा को हॉस्टल वार्डन तोंडेश्वरी शेट्टी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छात्रा का इलाज शुरू किया गया। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद छात्रा को बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद छात्रा के साढ़े 3 महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई।
इस बात की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन में इस बात की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी गयी। जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल में उपचार करा रही छात्रा को जबरन अपने साथ ले गये। बीजापुर जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर ने बताया कि सोमवार को छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया था। हमने एडमिट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। लेकिन छात्रा की मां ने इलाज नहीं कराने की बात कहकर छात्रा को अपने साथ ले गई। इधर छात्रा के गर्भवती होने के मामले में हॉस्टल वार्डन ने बताया कि उनकी अभी पोस्टिंग हुई है।
इस मामले में उन्हे ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं इस पूरे मामले में सहायक आयुक्त आदिवासी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हे मिली हैं। छात्रा के गर्भवती होने के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ मंडल संयोजक को बुलाया है।