
ब्रह्माकुमारीज का रक्तदान महाअभियान: गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, जानिए पूरी जानकारी
दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारीज ने शुरू किया रक्तदान महाअभियान। 24 अगस्त को अंबिकापुर में होगा विशाल रक्तदान शिविर। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य।
ब्रह्माकुमारीज में 24 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा लक्ष्य
दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में महाअभियान
अंबिकापुर, 23 अगस्त 2025।ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त) एवं विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर एक ऐतिहासिक रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है। इस महाअभियान के अंतर्गत भारत और नेपाल के 6,000 सेवा केंद्रों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से एक लाख यूनिट रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
नई दिल्ली से हुआ शुभारंभ
इस अभियान की शुरुआत 17 अगस्त को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा की गई थी। अभियान के तहत देशभर में हजारों रक्तदान शिविर चल रहे हैं। इसी क्रम में अंबिकापुर के नव विश्व भवन, चोपड़ापारा स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में रविवार, 24 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा।
शुभारंभ में होंगे ये अतिथि
शिविर का शुभारंभ रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष आदित्यतेश्वर शरण सिंहदेव,
जिला पंचायत सरगुजा के सीईओ विनय कुमार अग्रवाल,
शासकीय मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम,
लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. यशवर्धन सिंह,
सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, तथा
महाविद्यालयों के प्राचार्य करेंगे।
200 यूनिट रक्तदान का स्थानीय लक्ष्य
ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र की संचालिका विद्या बहन ने बताया कि अंबिकापुर शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन कराया है।
रक्तदाताओं को राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र एवं ईश्वरीय सौगात दी जाएगी।
क्यों खास है यह अभियान?
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य: इस महाअभियान में एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।
आध्यात्मिक संगठन का पहला प्रयास: इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान अभियान किसी आध्यात्मिक संगठन द्वारा पहली बार किया जा रहा है।
मानवता की अनूठी मिसाल: रक्तदान से जरूरतमंदों की जान बचाने के साथ मानसिक सुख और आत्मसंतोष भी प्राप्त होता है।
रक्तदान के लाभ (डॉक्टरों के अनुसार):
✔ रक्तदान से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है।
✔ आयरन लेवल नियंत्रित रहता है, जिससे हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है।
✔ एक यूनिट रक्त से 3-4 लोगों की जान बच सकती है।
✔ ब्लड डोनेशन से पहले स्वास्थ्य जांच मुफ्त होती है, जिससे गंभीर बीमारियों का पता चलता है।
✔ रक्तदान के बाद शरीर में 24-48 घंटे में नया रक्त बन जाता है।
नारा:
“रक्तदान – सबसे बड़ा जीवनदान, सबसे बड़ा पुण्य कार्य।”