
एसईसीएल ने पेंशन अदालत का किया आयोजन
एसईसीएल ने पेंशन अदालत का किया आयोजन
भविष्यनिधि के क्षेत्रीय आयुक्त आरएस कश्यप एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉअमित सक्सेना उपस्थित
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर/ कोयला खान भविष्य निधि की त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक एवम पेंशन अदालत आज 6 जनवरी को एस ई सी एल बिश्रामपुर क्षेत्र में आर एस कश्यप सी एम पी एफ क्षेत्रीय आयुक्त जबलपुर एवम डॉ अमित सक्सेना क्षेत्रीय महाप्रबंधक बिश्रामपुर क्षेत्र की आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। बैठक में बिश्रामपुर क्षेत्र प्रबंधन की ओर से सी सी नायक क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, आर के शर्मा, मुख्य प्रबंधक कर्मिक ध्रुव सिंह एवम अनुपम दास उप प्रबंधक कार्मिक बिश्रामपुर क्षेत्र तथा क्षेत्र के सभी खदानों के कार्मिक प्रबंधक एवम सी एम पी एफ के लिपिक उपस्थित रहे । संयुक्त सलाहकार सदस्यों में से बी एम एस श्रम संघ से सुजीत सिंह एवम राजेश सिंह, एटक श्रम संघ से हीरालाल एवम पंकज गर्ग, एच एम एस श्रम संघ से अरविंद सिंह एवम इंटक श्रम संघ से शेख ज़ियाउल उपस्थित रहे । सेवानिवत्त कामगारों के पेंशन पे आर्डर की प्रति नियमित रूप से देने एवम मेल के माध्यम से जानकारी दिए जाने संबंधी क्षेत्र की मांग को क्षेत्रीय आयुक्त ने सहमति व्यक्त किया।
इस बैठक में सी एम पी एफ की ओर से आयुक्त आर एस कश्यप एवम रजत चौबे ,सी एम पी एफ प्रवर्तन अधिकारी ने श्रम संगठन के द्वारा उठाये गए सभी मुद्दों का जवाब दिया।
बैठक उपरांत पेंशन अदालत में सेवानिवृत्त कामगार के पेंशन ,एवम विधवा पेंशन तथा ठेकेदारी मजदूरो के भविष्य निधि सम्बन्धी प्रकरण का निराकरण किया गया।