
भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर हमला: “ED-IT से लोकतंत्र दबाया जा रहा, मोदी-शाह सबसे डरपोक”
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कांग्रेस कार्यक्रम में मोदी सरकार पर हमला बोला। बोले – ईडी-आईटी के जरिए लोकतंत्र दबाया जा रहा, मोदी और शाह देश के सबसे डरपोक नेता हैं।
भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर हमला – “ED-IT के जरिए लोकतंत्र दबाया जा रहा, मोदी-शाह सबसे डरपोक”
रायपुर, 24 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने तीजा-पोरा तिहार के अवसर पर रायपुर में आयोजित बड़े कार्यक्रम में केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब-जब उनके परिवार या साथियों का जन्मदिन होता है, उसी समय ईडी (ED) की टीम छापा डालने पहुंच जाती है। इस बार साथियों ने मज़ाक में कहा कि “भैया हर बार ईडी वाले आ जाते हैं, इस बार हम ही उनके पास चलें।” इसी वजह से आयोजन रायपुर के ईडी कार्यालय के सामने सुभाष स्टेडियम में किया गया।
बघेल ने कहा – “आज प्रदेशभर से कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता आए हैं। ईडी के अधिकारी ऊपर से सुन भी रहे होंगे, तो वे सूची दे दें, हम खुद ही उनके दफ्तर पहुंच जाएंगे।”
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ईडी-आईटी (IT) और सीबीआई (CBI) के दुरुपयोग के जरिए पूरे देश की राजनीति को प्रभावित करने और लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में “अघोषित आपातकाल” थोप रही है और विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस पीछे हटने वाली नहीं है।
भूपेश बघेल ने लोकसभा में लाए गए उस विधेयक पर भी सवाल उठाया, जिसमें कहा गया है कि कोई भी मंत्री या मुख्यमंत्री 30 दिन जेल में रहे तो उसे पद से हटा दिया जाएगा। उन्होंने इसे “लोकतंत्र का अपमान और सत्ता को कंट्रोल में करने की साजिश” बताया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा – “देश में अगर सबसे डरपोक कोई है, तो वह नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं। लोकसभा में प्रधानमंत्री के प्रवेश पर लगे ‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ के नारे, उनके लिए सबसे बड़ा अपमान हैं।”
बघेल ने कहा कि भारत ने कभी भी किसी देश के सामने आत्मसम्मान नहीं खोया, लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 37 बार सीजफायर की बात कर चुके हैं, फिर भी इस “डरपोक प्रधानमंत्री” की बोलती बंद है।
उन्होंने ईडी-सीबीआई छापों के अनुभव साझा करते हुए कहा – “जब छापा पड़ा तो मेरे चारों बच्चों ने मुझे सामने बैठाकर कहा – पापा, हम आपकी ताकत हैं, कमजोरी नहीं। ED-IT-CBI को जो करना है करने दें, लेकिन आपको इन रंगा-बिल्ला के सामने नहीं झुकना है।”
त्योहार और किसानों की स्थिति पर बात करते हुए बघेल ने कहा कि तीजा-पोरा तिहार का समय है, लेकिन बाजार सूने हैं और किसान कर्ज लेकर त्योहार मनाने को मजबूर हैं। उन्होंने दावा किया कि “हमारी सरकार में राजीव गांधी जी की जयंती पर किसानों और गरीबों के खातों में पैसे जाते थे, लेकिन आज भाजपा सरकार ने लोगों को आर्थिक संकट में धकेल दिया है।”
बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा छत्तीसगढ़ सरकार असंवैधानिक है। अटल बिहारी वाजपेयी के समय बने कानून के अनुसार राज्य में अधिकतम 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं, लेकिन “अहमदाबाद से आए अडानी के फरमान” के चलते मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को 14वां मंत्री बनाना पड़ा।











