
सरगुजा में डायल-112 (Next Phase) के लिए दो दिवसीय MDT प्रशिक्षण, 37 पुलिस कर्मियों को मिला आधुनिक तकनीकी ज्ञान
सरगुजा में डायल-112 को और प्रभावी बनाने के लिए दो दिवसीय MDT प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, 37 पुलिसकर्मी व चालक हुए प्रशिक्षित।
सरगुजा में डायल-112 (Next Phase) के लिए दो दिवसीय MDT प्रशिक्षण, 37 पुलिस कर्मियों को मिला आधुनिक तकनीकी ज्ञान
सरगुजा में डायल-112 को और प्रभावी बनाने के लिए दो दिवसीय MDT प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, 37 पुलिसकर्मी व चालक हुए प्रशिक्षित।
सरगुजा में डायल-112 (Next Phase) के सफल संचालन हेतु MDT प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
सरगुजा, 24 अगस्त 2025। आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने तथा रिस्पॉन्स टाइम कम करने के उद्देश्य से सरगुजा जिले में ERSS डायल-112 (Next Phase) के सफल संचालन हेतु दो दिवसीय MDT (Mobile Data Terminal) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 37 पुलिस कर्मियों एवं वाहन चालकों को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं डायल-112 के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर के सभाकक्ष में किया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य डायल-112 सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं आधुनिक तकनीक से लैस करना है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को समय पर मदद मिल सके। इसके लिए सी-डेक रायपुर द्वारा प्रदान किए गए नए PFT (Portable Field Terminal) सिस्टम की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी गई।
✔ तैनात पुलिसकर्मियों और ERV चालकों को PFT डिवाइस के ऑपरेशन की जानकारी।
✔ आपात स्थिति में सूचना का त्वरित निस्तारण एवं प्रतिक्रिया समय कम करने पर जोर।
✔ किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के स्पष्ट निर्देश।
प्रशिक्षण में क्या सिखाया गया?
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को PFT डिवाइस से सूचना प्राप्त करने, सूचना मिलते ही कार्रवाई करने तथा नियमानुसार समय पर निस्तारण की विधि सिखाई गई। सिस्टम की सभी तकनीकी खूबियों और फील्ड लेवल पर उसके प्रयोग की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
पहले दिन के सत्र में:
✔ 16 पुलिसकर्मी
✔ डीसीसी डायल-112 के 3 पुलिसकर्मी
✔ 18 ERV चालक
कुल 37 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।
अधिकारियों के निर्देश:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण में शामिल पुलिस कर्मियों को आपातकालीन सेवाओं के प्रति संवेदनशील रहने और रिस्पॉन्स टाइम न्यूनतम रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक उपकरणों के सही उपयोग से नागरिकों को त्वरित सहायता मिल सकेगी।
उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी:
प्रशिक्षण में डीसीसी डायल-112 सरगुजा से प्रधान-आरक्षक संजिव कुमार त्रिपाठी, आरक्षक मोहन पवार, आरक्षक महेन्द्र कुमार गोंड, सहित डायल-112 में पदस्थ अधिकारी एवं वाहन चालक शामिल रहे।
भविष्य की दृष्टि:
इस प्रशिक्षण से डायल-112 की आपातकालीन सेवाओं को गति मिलेगी और आम जनता तक पुलिस की पहुंच और भी तेज एवं प्रभावी होगी।