
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
CG : विधायक और पूर्व विधायक के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल
कोंडागांव / फरसगांव। तेज बारिश और जलजमाव के चलते NH-30 पर चित्रकूट विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप के काफिले की तीन गाड़ियाँ आपस में टकरा गईं। हादसा फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटला ढाबा के समीप हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया था, जिससे वाहन तेज रफ्तार में नियंत्रण खो बैठे और काफिले की तीन कारें एक-दूसरे से भिड़ गईं।
हालांकि राहत की बात यह रही कि विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह सुरक्षित हैं। कार में सवार कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत विधायक गोयल स्वयं लेकर फरसगांव अस्पताल पहुंचे।
विधायक ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों को घायल कार्यकर्ता का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।