
CG : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
कोंडागांव। जिले के जोबा के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी, इस घटना में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही कोंडागांव पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए कोंडागांव थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि बीती रात को कोंडागांव से वापस अपने घर जोबा जा रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया, सभी का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।