
रूस ने यूक्रेन को फिर दहलाया: देर रात दागे 526 ड्रोन्स और मिसाइलें, पश्चिमी हिस्से में भारी तबाही
रूस ने देर रात यूक्रेन पर 526 ड्रोन्स-मिसाइलों से हमला किया। 502 ड्रोन और 24 मिसाइलों ने पश्चिमी यूक्रेन को निशाना बनाया। जानें पूरी खबर।
रूस ने यूक्रेन को फिर दहलाया: देर रात दागे 526 ड्रोन्स और मिसाइलें, पश्चिमी हिस्से में भारी तबाही
रूस ने देर रात यूक्रेन पर 526 ड्रोन्स-मिसाइलों से हमला किया। 502 ड्रोन और 24 मिसाइलों ने पश्चिमी यूक्रेन को निशाना बनाया। जानें पूरी खबर।
रूस ने यूक्रेन को फिर दहलाया, देर रात दागे 526 ड्रोन्स-मिसाइलें
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 फरवरी 2022 को शुरू हुए इस युद्ध को 42 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन हालात अभी भी बेहद गंभीर बने हुए हैं।
▶ देर रात रूस का सबसे बड़ा ड्रोन-मिसाइल अटैक
यूक्रेन की एयरफोर्स के मुताबिक, देर रात रूस ने एक साथ 526 ड्रोन्स और मिसाइलें दागीं। इनमें 502 ड्रोन्स और 24 मिसाइलें शामिल थीं। यह हमला पश्चिमी यूक्रेन के इलाकों पर केंद्रित रहा।
▶ हमले से तबाही का अनुमान
हालांकि अभी तक नुकसान का पूरा आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह हमला यूक्रेन के लिए भारी साबित हो सकता है। युद्ध शुरू होने के बाद से रूस लगातार ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा है, जिसकी वजह से यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं।
▶ 42 महीने बाद भी युद्ध जारी
इस युद्ध ने अब तक हजारों लोगों की जान ले ली है और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। आर्थिक और मानवीय संकट भी गहराता जा रहा है।