छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा
Trending

रक्तदान शिविर में 57 यूनिट ब्लड डोनेट कर भाजपा ने अंबिकापुर में मनाया मोदीजी का 75वां जन्मदिन

अंबिकापुर में भाजपा सरगुजा ने सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन मनाया। युवाओं ने 57 यूनिट रक्तदान किया।

रक्तदान कर भाजपा ने मनाया मोदीजी का 75वां जन्मदिन

अंबिकापुर में सेवा पखवाड़ा के तहत 57 यूनिट रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

अंबिकापुर | 17 सितम्बर 2025 ! देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी सरगुजा ने सेवा पखवाड़ा के रूप में धूमधाम से मनाया। जिले के सभी मंडलों में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और स्वच्छता से जुड़े अनेक कार्यक्रम हुए।

जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में आयोजित भव्य रक्तदान शिविर में कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, विधायक प्रबोध मिंज और युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया। रक्तदान शिविर प्रभारी अंशुल श्रीवास्तव के अनुसार अंबिकापुर और सीतापुर मंडल के कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने 57 यूनिट रक्तदान किया। युवा मोर्चा ने 75 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य पूरा करने का संकल्प लिया।

जन्मदिन केक काटकर और मिठाई बांटकर मनाया उत्सव

सुबह भाजपा महामाया मंडल ने गुरुनानक चौक पर मजदूर वर्ग के साथ केक काटकर और मिठाई वितरित कर जन्मदिन मनाया। भाजपा समलाया मंडल ने जिला चिकित्सालय के सामने चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

निजी अस्पतालों का सराहनीय योगदान

जिले के प्रमुख निजी अस्पतालों—जीवन ज्योति, संकल्प, डॉ. फिरदौसी, लाइफ लाइन, लेजर, माता राजरानी, डॉ. एम.पी. अग्रवाल क्लीनिक, श्री राम, दयानिधि, माँ महामाया मल्टीस्पेशलिटी, आरोग्य निकेतन, एस.आर.एस., अथर्व, निर्मला, गायत्री, शिशु मंगलम, ओजस, डी.टी.एच., मासूम चिल्ड्रेन, डॉ. दुबे केयर क्लीनिक, परमार, के.डी. हॉस्पिटल और अन्य ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर योगदान दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने संचालकों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

नेताओं के संदेश

भारत सिंह सिसोदिया ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उनके मार्गदर्शन से देशवासियों का जीवन और अधिक सुखमय व समृद्ध हो रहा है।”

कार्यक्रम में रहे उपस्थित

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, ललन प्रताप सिंह, विधानचंद्र कर, विक्रांत सिंह, करता राम अग्रवाल, अंबिकेश केशरी, डीन अविनाश मेश्राम, डॉ. रमेश चंद्र आर्या, डॉ. जे के रेलवानी, डॉ. सुमनसुधा तिर्की, डॉ. राकेश निगम, डॉ. अरुणेश सिंह, पार्षद किरण साहू, ममता तिवारी, अभय साहू, मयंक जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!