
बिलासपुर पुलिस का ट्रैफिक अलर्ट: नवरात्रि पर्व पर बदलेंगी पार्किंग व्यवस्था, देखें पूरी लिस्ट
बिलासपुर में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया-गरबा और माँ दुर्गा दर्शन के कारण 24 सितम्बर की शाम से रात तक यातायात दबाव रहेगा। पुलिस ने न्यू रिवर व्यू, साइंस कॉलेज और सीपीआई हाई कोर्ट रोड क्षेत्र में विशेष पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं।
बिलासपुर पुलिस का ट्रैफिक अलर्ट: नवरात्रि पर्व पर बदलेंगी पार्किंग व्यवस्था, देखें पूरी लिस्ट
बिलासपुर में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया-गरबा और माँ दुर्गा दर्शन के कारण 24 सितम्बर की शाम से रात तक यातायात दबाव रहेगा। पुलिस ने न्यू रिवर व्यू, साइंस कॉलेज और सीपीआई हाई कोर्ट रोड क्षेत्र में विशेष पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं।
बिलासपुर पुलिस का ट्रैफिक अलर्ट : नवरात्रि पर्व पर यातायात व्यवस्था में बदलाव
बिलासपुर, 24 सितम्बर 2025। नवरात्रि पर्व के अवसर पर माँ दुर्गा दर्शन और डांडिया-गरबा आयोजनों को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने शहरवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक न्यू रिवर व्यू (गोड़पारा), साइंस कॉलेज और सीपीआई हाई कोर्ट रोड क्षेत्र में भारी भीड़ और यातायात दबाव रहेगा। इस दौरान नागरिक अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें।
निर्धारित पार्किंग स्थल 👇
माँ दुर्गा दर्शन स्थल (न्यू रिवर व्यू, गोड़पारा)
लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर, हैप्पी स्ट्रीट, बाजपेई मैदान, कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग, रामसेतु सरकंडा मार्ग और फुटबॉल ग्राउंड।
जलसा गरबा डांडिया (साइंस कॉलेज)
खेल परिसर, सरकंडा रोड।
पंखिड़ा गरबा डांडिया (सीपीआई, हाई कोर्ट रोड)
सीपीआई परिसर, बोधरी मार्ग और जीवन विहार मार्ग।
पुलिस की अपील
पंडाल परिसर के अंदर वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा।
एंट्री और एग्जिट मार्ग का पालन करें।
यथासंभव छोटे वाहन एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें।
जनहित में जारी – बिलासपुर पुलिस









