
बलरामपुर से शुरू हुआ “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक में कांग्रेस ने “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान की शुरुआत की। प्रदेश सह प्रभारी जारिता लेतफलांग ने निर्वाचन आयोग पर भाजपा को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया।
बलरामपुर : “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान का आगाज़
-
“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान की औपचारिक शुरुआत बलरामपुर जिले से
-
डोर-टू-डोर जनसंपर्क और मतदाता सूची सुधार के लिए आवेदन पत्र भरवाए गए
-
निर्वाचन आयोग पर पक्षपाती रवैये का आरोप
-
2000 फार्म प्रदेश सह प्रभारी को सौंपे गए
-
जारिता लेतफलांग ने कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूत करने की अपील
राजपुर ब्लॉक के बारियों में कांग्रेस का जनसंपर्क और डोर-टू-डोर कार्यक्रम शुरू
राजपुर (बलरामपुर), 06 अक्टूबर 2025। प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी जारिता लेतफलांग की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजपुर ब्लॉक के बारियों गांव में “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान की शुरुआत की।
इस दौरान एक सभा आयोजित की गई और साथ ही डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने नागरिकों को मतदाता सूची में हो रही कथित गड़बड़ियों और वोट चोरी के मामलों से अवगत कराया। लोगों से अभियान के समर्थन में आवेदन पत्र भरवाए गए।
🔸 निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी जारिता लेतफलांग ने कहा कि निर्वाचन आयोग पक्षपाती रवैया अपनाकर भाजपा को लाभ पहुंचा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि—
“कई जगहों पर एक ही मकान नंबर पर सैकड़ों नाम दर्ज किए जा रहे हैं और एक ही व्यक्ति का नाम अलग-अलग स्थानों पर मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है।”
🔸 नेताओं ने साधा निशाना, संगठन को मजबूत करने की अपील
सभा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के.पी. सिंहदेव, पूर्व विधायक डॉ. प्रीतम राम सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
मंच संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया और आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी रामदेव राम ने किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष के.पी. सिंहदेव के नेतृत्व में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षों ने जिलेभर से कुल 2000 फार्म भरकर प्रदेश सह प्रभारी को सौंपे।
जारिता लेतफलांग ने बताया कि—
“सरगुजा, रायगढ़ और बिलासपुर संभाग में बलरामपुर पहला जिला है, जहाँ से यह अभियान औपचारिक रूप से शुरू हुआ है।”
🔸 कार्यकर्ताओं को नसीहत
कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर प्रतिक्रिया देते हुए जारिता लेतफलांग ने कहा —
“यदि किसी को मंच या सम्मान नहीं मिलता तो घर बैठने से बेहतर है संगठन का हाथ थामें। संगठन तभी मजबूत होगा जब हर कार्यकर्ता एक-दूसरे का सहारा बने।”
🔸 कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल
इस मौके पर राजेंद्र तिवारी, विष्णु सिंहदेव, विजय पैकरा, विवेक सिंहदेव, लालसाय मिंज, पुरनचंद जायसवाल, राम बिहारी यादव, राजेंद्र श्रीवास्तव, बृजेश मिश्रा, सुनील भगत, मोहमद नियाज़ुद्दीन, राजेंद्र सोनी, नीरज अग्रवाल, दया सागर, ओम प्रकाश, मालती सोनवानी, हरिकिशुन पैकरा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।