
अफगानिस्तान के हमले पर बौखले आसिम मुनीर, पाकिस्तानी सेना की खुफिया नाकामी पर फूटा गुस्सा
अफगानिस्तान के हमले से भड़के पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर — टॉप कमांडर्स की हाई लेवल मीटिंग में लगाई फटकार
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान की ओर से हुए बड़े हमले के बाद पाकिस्तान की सेना में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने सोमवार रात रावलपिंडी हेडक्वार्टर में टॉप कमांडर्स की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, जिसमें उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई।
सीएनएन न्यूज-18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में पेशावर कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उमर अहमद बुखारी, दक्षिण कमान के लेफ्टिनेंट जनरल राहत नसीम अहमद, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आवेज, आईएसआई डायरेक्टर जनरल आसिम मलिक, डीजी मिलिट्री इंटेलीजेंस मेजर जनरल वाजिद अजीज और डीजी मिलिट्री ऑपरेशंस मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
अफगानिस्तान ने 7 जगहों से किया हमला
खुफिया सूत्रों के अनुसार, शनिवार (11 अक्टूबर 2025) को अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर सात दिशाओं से हमला किया। इनमें अंगूर अड्डा, चितराल, वजीरिस्तान, बजौर, कुर्रम, दीर, बहरामचा और बलूचिस्तान का चमन शामिल है।
इस हमले में तालिबान का दावा है कि पाकिस्तानी सेना के 58 जवान मारे गए, जबकि कई चौकियों पर कब्जा कर लिया गया।
आसिम मुनीर की सख्त चेतावनी
आसिम मुनीर ने अधिकारियों से कहा कि
“हम सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं, देश के अंदर भी जंग के माहौल में हैं। यह खुफिया और ऑपरेशनल दोनों स्तरों पर बड़ी विफलता है।”
उन्होंने सभी अफसरों से 7 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है, जिसमें हमले के दौरान हुई चूक, जिम्मेदार अफसरों और भविष्य की रणनीति का ब्यौरा शामिल होगा।
सूत्रों के अनुसार, आसिम मुनीर ने मीटिंग में कहा —
“आप बेखबर कैसे रहे? हमारी अग्रिम खुफिया जानकारी कहां थी? जवाबी कार्रवाई के लिए तत्काल सैन्य बैकअप क्यों नहीं था?”
उन्होंने सीमा क्षेत्रों में निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने, अधिक सतर्कता बरतने और भविष्य में इस तरह की विफलता न दोहराने के निर्देश दिए हैं।
हमले ने खोली पाकिस्तानी खुफिया तंत्र की पोल
इस हमले ने पाकिस्तान की खुफिया प्रणाली की कमजोरी को उजागर कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सेना को इस पैमाने के हमले की भनक तक नहीं लगी थी, जो आसिम मुनीर की रणनीतिक कमान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।