
इंदिरा गांधी के 31वें शहादत दिवस और सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कांग्रेस ने मनाया एकता दिवस
अंबिकापुर में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने इंदिरा गांधी के 31वें शहादत दिवस और सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। नेताओं ने उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता के संकल्प पर जोर दिया।
इंदिरा गांधी के 31वें शहादत दिवस और सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
अंबिकापुर/31 अक्टूबर 2025।जिला कांग्रेस कमेटी, सरगुजा द्वारा आज राजीव भवन में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के 31वें शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान देश के विकास, राष्ट्र सुरक्षा और आर्थिक आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में दिए गए योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई।
सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि —
“इंदिरा गांधी ने देश की जनता के संसाधनों के समान वितरण के उद्देश्य से बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था। इसी नीति से देश में आर्थिक असमानता पर रोक लगी थी। लेकिन पिछले 11 वर्षों में भाजपा शासन ने पूंजीपतियों के हित में बैंकिंग व्यवस्था को कमजोर कर दिया है, जिससे अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होते जा रहे हैं।”
कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लोकेश कुमार ने कहा कि —
“पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाकर विश्व राजनीति में भारत की ताकत दिखाने वाली इंदिरा गांधी ने अमेरिका जैसी महाशक्ति को भी करारा जवाब दिया था। आज जब वैश्विक स्तर पर भारत की संप्रभुता को चुनौती मिल रही है, तब इंदिरा जैसी सशक्त नेतृत्व क्षमता की आवश्यकता महसूस हो रही है।”
लौहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता का संकल्प
इसी दिन लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने देश में एकता, सौहार्द और समरसता को पुनः स्थापित करने का संकल्प लिया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि —
“562 रियासतों के विलय के माध्यम से सरदार पटेल ने आज के अखंड भारत का निर्माण किया। मगर वर्तमान सत्ता देश को धर्म, जाति और भाषा के आधार पर बांटने की राजनीति कर रही है। ऐसे में कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह फिर से देश में एकता और भाईचारे का वातावरण स्थापित करे।”
सभा का संचालन महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा सोनी ने किया। इस अवसर पर पीसीसी उपाध्यक्ष जे.पी. श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा, संजय विश्वकर्मा, मो. इस्लाम, इरफान सिद्दीकी, मधु दीक्षित सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।












