
ऑपरेशन व्हाइट कौल्ड्रॉन: गुजरात में 22 करोड़ की अल्प्राजोलम फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
डीआरआई ने गुजरात के वलसाड में अवैध अल्प्राजोलम फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। 22 करोड़ की ड्रग्स बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार। ‘ऑपरेशन व्हाइट कौल्ड्रॉन’ के तहत कार्रवाई।
डीआरआई का ‘ऑपरेशन व्हाइट कौल्ड्रॉन’: गुजरात में 22 करोड़ की अल्प्राजोलम फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
अहमदाबाद/वलसाड: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के वलसाड जिले में संचालित एक अवैध ड्रग्स निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री अल्प्राजोलम (Alprazolam) नामक खतरनाक मनोप्रभावी ड्रग तैयार कर रही थी। इस ऑपरेशन को कोडनेम ‘ऑपरेशन व्हाइट कौल्ड्रॉन’ (Operation White Cauldron) दिया गया था।
डीआरआई ने फैक्ट्री से करीब 22 करोड़ रुपये मूल्य की अल्प्राजोलम जब्त की है और इस गिरोह से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य साजिशकर्ता, वित्तपोषक, निर्माता और ड्रग्स का प्राप्तकर्ता शामिल हैं।
जांच में सामने आई खौफनाक साजिश
डीआरआई की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से गुप्त रूप से सक्रिय थी। आरोपियों का उद्देश्य तैयार अल्प्राजोलम को तेलंगाना भेजना था, जहां इसे कथित तौर पर ‘ताड़ी’ (एक देशी मादक पेय) में मिलाने की योजना थी।
अल्प्राजोलम भारत में केवल चिकित्सक के पर्चे पर मिलने वाली एक दवा है, जिसका उपयोग मनोविकार, नींद की समस्या और चिंता जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है। लेकिन इसके गैरकानूनी इस्तेमाल से यह लत और नशे का एक शक्तिशाली माध्यम बन चुकी है।
एनडीपीएस कानून के तहत सख्त कार्रवाई
डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, अल्प्राजोलम स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम, 1985 के तहत कठोर रूप से विनियमित पदार्थ है। बिना अनुमति इसका निर्माण, भंडारण या परिवहन कानूनी अपराध है।
डीआरआई ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान रासायनिक नमूनों की जांच, उपकरणों की बरामदगी और ड्रग्स के परिवहन नेटवर्क की भी पहचान की गई है। एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह रैकेट किन राज्यों तक फैला था और इसके विदेशी कनेक्शन हैं या नहीं।
डीआरआई का आधिकारिक बयान
डीआरआई के प्रवक्ता ने बताया —
“ऑपरेशन व्हाइट कौल्ड्रॉन के तहत 22 करोड़ रुपये मूल्य की अल्प्राजोलम जब्त की गई है। चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य साजिशकर्ता, फाइनेंसर, निर्माता और सप्लाई नेटवर्क का रिसीवर शामिल हैं। जांच अभी जारी है।”
क्या है अल्प्राजोलम?
अल्प्राजोलम एक मनोविकार रोधी औषधि (Anti-anxiety Drug) है, जिसे आमतौर पर ‘ज़ैनैक्स’ (Xanax) के नाम से भी जाना जाता है। डॉक्टर की सलाह पर सीमित मात्रा में इसका उपयोग सुरक्षित होता है, लेकिन दुरुपयोग की स्थिति में यह लत, बेहोशी और मानसिक संतुलन बिगाड़ने का कारण बनती है।










