
सरगुजा जिले मे यूरिया खाद की किल्लत को लेकर पिछले दिनो किसानो ने सरकारी खाद की दुकान मे जमकर हंगामा मचाया था.
जिसके बाद विपक्षी दल का धर्म निभाते हुए। भाजपा किसान मोर्चा ने 14 जुलाई को कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल से ये मांग की थी। कि अगर राज्य सरकार 16 जुलाई तक किसानो को यूरिया खाद मुहैया नहीं कराती है। तो 16 जुलाई को वो जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगें। इसी क्रम मे सरगुजा जिला भाजपा किसान मोर्चा औऱ भाजपा के कार्यकर्ताओ ने गांधी चौक मे धरना प्रदर्शन किया।
जिसमे उपस्थित भाजपा नेताओ ने बारी बारी से राज्य सरकार पर किसानो को ठगने का आऱोप लगाया। इधर मीडिया से चर्चा करते हुए किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जन्नजय मिश्रा ने बताया कि जिले के किसानो को अब तक 4 हजार 70 मैट्रिक टन खाद उपल्बध हो सका है।
जबकि जिले के किसानो को 20 हजार मैट्रिक टन खाद की आवश्यकता है इतना ही नही उन्होने कहा कि अगर इस प्रदर्शन के बाद भी किसानो को पर्याप्त खाद उपल्बध नहीं होता है तो फिर 20 जुलाई से जिले के हर ब्लाक मे किसानो के साथ आंदोलन किया जाएगा।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]